24 News Update उदयपुर। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा प्रकाशित राष्ट्रीय मासिक पत्रिका इनजीनियस युवा’ के राष्ट्रीय विशेषांक ‘जीरो से हीरो’
का भव्य विमोचन समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस अंक में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी श्री कुलदीप सिंह राव की प्रेरणादायक जीवनी “ज़ीरो से हीरो” शीर्षक से प्रकाशित की गई है। यह पत्रिका ISSN एवं RNI से पंजीकृत है और पिछले 24 महीनों से निरंतर प्रकाशित हो रही है।
विमोचन समारोह के दौरान मुनि श्री सुरेश कुमार जी स्वामी, श्री संबोध कुमार जी मेधांश, न्यायाधीश श्री पीयूष जी जेलिया, साक्षी जैन, मिडास टच डिजाइनर एवं पत्रिका के मुख्य संपादक श्री राजीव जी सुराणा ने संयुक्त रूप से विशेषांक की प्रति श्री कुलदीप सिंह राव को भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
इस अंक में श्री राव के जीवन के विभिन्न पहलुओं — उनके संघर्ष, समर्पण, खेल और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान, तथा अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचने की प्रेरक यात्रा को विस्तारपूर्वक प्रस्तुत किया गया है।
इस अवसर पर श्री कुलदीप सिंह राव ने भावुक होकर कहा, “यह मेरे लिए अत्यंत गौरव का क्षण है कि मेरी जीवन यात्रा को राष्ट्रीय स्तर पर स्थान मिला है। मैं युवा पीढ़ी को यह संदेश देना चाहता हूँ कि आत्मविश्वास, परिश्रम और लगन से कोई भी सपना पूरा किया जा सकता है।”
पत्रिका के मुख्य संपादक श्री राजीव जी सुराणा ने बताया कि यह विशेषांक उन युवाओं को समर्पित है जो विषम परिस्थितियों में भी अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता से बढ़ते हैं। उन्होंने कहा, “कुलदीप जैसे युवा आज के समाज के लिए प्रेरणा हैं। उनका अनुभव नई पीढ़ी को संबल और दिशा प्रदान करेगा।”
उन्होंने कहा कि यह प्रेरणादायक विशेषांक निःसंदेह युवाओं के लिए मार्गदर्शन, आत्मबल और प्रेरणा का स्रोत बनता हुआ दिखाई दे रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.