
24 News Update निम्बाहेड़ा। राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर महाराज एवं डॉ. शांतिप्रिय सागर महाराज का 22 अप्रैल, मंगलवार को निंबाहेड़ा नगर में आगमन हो रहा है। उनका सकल जैन श्री संघ द्वारा आदर्श कॉलोनी स्थित दिवाकर भवन में सुबह 9 से 11 बजे तक विशेष प्रवचनों का आयोजन होगा ।
राष्ट्रसंत 3 साल बाद पदयात्रा करते हुए जोधपुर से निंबाहेड़ा आ रहे हैं। उनका आगामी चातुर्मास तेलंगाना के हैदराबाद शहर स्थित नुमाइशी मैदान में होगा। अब तक देश के 21 राज्यों के लाखों लोग इन राष्ट्र-संतों के प्रभावी प्रवचनों का लाभ उठा चुके हैं। सर्वधर्म सद्भाव से जुड़े इन राष्ट्र-संतों के प्रवचनों में छत्तीस कौम की जनता उमड़ती है और ये हर विषय पर प्रवचन देते हैं।
जैन श्री संघ के महावीर पामेचा के अनुसार पूरे देशभर में लगभग पचास हजार किलोमीटर की पदयात्रा कर चुके इन राष्ट्र-संतों की संस्कार-निर्माण, व्यक्तित्व-विकास और जीवन-मूल्यों पर दी गई प्रेरणाएँ जनमानस में नई ऊर्जा का संचार करती हैं। अपनी प्रभावी प्रवचन शैली के लिए पूरे देश भर में लोकप्रिय इन राष्ट्र-संतों के जीवन और व्यवहार में धार्मिक समरसता की अद्भुत शक्ति है। देशभर में छत्तीस कौम के लोग इन संतों से जुड़े हुए हैं।
संतप्रवर श्रद्धालु भाई बहनों और युवा पीढ़ी के छात्र-छात्राओं को संस्कार निर्माण, व्यक्तित्व विकास, मन की शांति, टेंशन डिप्रेशन से मुक्ति, क्रोध नियंत्रण और आध्यात्मिक शक्तियों के जागरण के लिए संबोधन देंगे साथ ही आत्मविश्वास और अतींद्रिय शक्तियों के जागरण के लिए ध्यान और योग के विशेष प्रयोग करवाएंगे। कार्यक्रम के आयोजकों ने समस्त नगर वासियों और श्रद्धालुओं को राष्ट्रसंतों के दिव्य सत्संग में आमंत्रित किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.