24 News Update उदयपुर। नयागांव ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरेरा का राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम (NQAS) के तहत भारत सरकार की टीम ने निरीक्षण किया। यह निरीक्षण 13 और 14 अक्टूबर को दो दिनों तक चला।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि सरेरा केंद्र को राज्य स्तर पर गुणवत्ता प्रमाणन प्राप्त होने के बाद राज्य सरकार द्वारा इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण हेतु भारत सरकार को प्रस्तावित किया गया था। इसी के तहत डॉ. गिन्नी लाम्बा और डॉ. मानवप्रीत कौर ढिल्लों ने सरेरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया।
एनक्यूएएस नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि टीम ने केंद्र के सभी छह विभागों का मूल्यांकन किया। इसमें अस्पताल की साफ-सफाई, बायो-वेस्ट मैनेजमेंट, निशुल्क जांच एवं दवा वितरण, मानव संसाधन की उपलब्धता, उपकरणों की स्थिति तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन जैसी व्यवस्थाओं की गहन जांच की गई।
चिकित्सा प्रभारी डॉ. निकुल सामलिया और उनकी टीम ने केंद्र से जुड़े सभी दस्तावेज़, रिकॉर्ड और सुविधाओं की जानकारी विस्तार से दी। टीम द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी स्टाफ ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दिया।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निकुंज कलासुआ ने निरीक्षण टीम का स्वागत कर आश्वस्त किया कि सरेरा केंद्र की स्वास्थ्य सेवाओं में सतत सुधार जारी रहेगा तथा नयागांव ब्लॉक के अन्य संस्थानों को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित कराने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान डॉ. शुभम गोयल, डॉ. पीयूष व्यास, गणेश चौधरी, सुनील शर्मा, एवं ब्लॉक टीम के नारायण लाल डामोर, मनीषा डामोर, ललित कलासुआ, हितेश मेघवाल सहित अन्य नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे। प्रवीण लबाना ने ओपनिंग व क्लोजिंग मीटिंग का संचालन किया।
निरीक्षण के दौरान नर्सिंग स्टाफ, लेब टेक्नीशियन, एलएचवी, एएनएम और आशा सहयोगिनियों ने सक्रिय सहयोग दिया। सभी रिकॉर्ड भारत सरकार की चेकलिस्ट के अनुसार प्रस्तुत किए गए।
राष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणीकरण प्राप्त होने पर सरेरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तीन वर्ष तक प्रति वर्ष तीन लाख रुपये का पारितोषिक मिलेगा, जिसे स्वास्थ्य केंद्र की सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर खर्च किया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.