- एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन और वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान समारोह में संबोधन
24 News Update जयपुर. विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शनिवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि अब कोई भी राष्ट्र नायकों का अपमान नहीं कर सकेगा। उन्होंने कहा कि कुछ दलों के नेताओं ने देश के नायकों के प्रति अश्रद्धा का वातावरण बनाने का प्रयास किया था, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय के इस निर्णय ने उन्हें करारा जवाब दिया है। श्री देवनानी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सावरकर, जिन्होंने अंडमान-निकोबार की जेलों में यातनाएं सहीं, और राणा सांगा, जिन्होंने युद्धभूमि में अस्सी घाव सहे, जैसे नायक सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए आदरणीय हैं। उन्होंने नई पीढ़ी को स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान से परिचित कराने की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री देवनानी ने वीर सावरकर को महान राष्ट्रभक्त बताते हुए कहा कि उन्होंने ‘अभिनव भारत’ जैसी क्रांतिकारी संस्था की स्थापना की और ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध अपने लेखन के माध्यम से क्रांति की अलख जगाई। शिक्षा मंत्री कार्यकाल के दौरान सावरकर को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की पहल का भी उन्होंने स्मरण किया।
पत्रकारिता को बताया लोकतंत्र की नींव
कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान में आयोजित एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया के 31वें राष्ट्रीय अधिवेशन और वरिष्ठ पत्रकारों के अभिनंदन समारोह में श्री देवनानी ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और जनतंत्र की नींव है। उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन से लेकर आपातकाल तक समाचार पत्रों ने मिशन के रूप में कार्य कर जनचेतना का जागरण किया। उन्होंने बदलते डिजिटल युग में भी प्रिंट मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि समाचार पत्रों के संपादकीय पृष्ठ नई पीढ़ी के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। साथ ही लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के सामने आ रही चुनौतियों का जिक्र करते हुए उन्होंने पारदर्शी और निष्पक्ष विज्ञापन नीति अपनाने की जरूरत पर बल दिया।
समारोह में दी गई श्रद्धांजलि और सम्मान
कार्यक्रम की शुरुआत पहलगाम की घटना में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। श्री देवनानी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और पांच दशक तक पत्रकारिता में योगदान देने वाले 28 वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया।
समारोह में वक्ताओं के विचार
विधायक श्री गोपाल शर्मा ने भारत माता को दी गई चुनौतियों और देश की विजयश्री पर विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भारत हर चुनौती को पार कर विश्व में जयघोष करेगा। उन्होंने पत्रकारों की ईमानदारी को लोकतंत्र की मजबूती का आधार बताया।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री केशव दत्त चंदोला, राष्ट्रीय महामंत्री श्री शंकर कतीरा, प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल गुप्ता तथा वरिष्ठ पत्रकार श्री प्रवीण चंद छाबड़ा ने भी समारोह को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री देवनानी ने एसोसिएशन की स्मारिका कलम कुंभ और अनुराग शर्मा के काव्य संग्रह गूंजता एकांत का विमोचन भी किया।
पांच दशक से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे सम्मानित वरिष्ठ पत्रकारों के नाम :
प्रवीण चंद छाबड़ा, विनोद भारद्वाज, सुधीन्द्र पटेल, रामस्वरूप सोनी, एस.सी. जैन, देवव्रत शर्मा, आर.के. जैन राधेश्याम, ओम सैनी, गोपाल गीतेश, आनंद शर्मा, बृहस्पति शर्मा, पदम मेहता, गुलाब बत्रा, प्रकाश भंडारी, सत्य पारीक, सत्यनारायण शर्मा, आशा पटेल, एल.सी. भारतीय, जगदीश शर्मा, महेश शर्मा, महेश झालानी, अजय ढड्ढा और हरि सिंह सोलंकी।

