राजस्थान में एसआई भर्ती घोटाला: पहली बार एसडीएम गिरफ्तार, फर्जी उम्मीदवार बनकर दी थी परीक्षा
24 News update जैसलमेर | राजस्थान की बहुचर्चित सब इंस्पेक्टर (एसआई) भर्ती फर्जीवाड़े में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य में पहली बार एक एसडीएम को गिरफ्तार किया गया है। विशेष अभियोजन शाखा (SOG) की टीम ने जैसलमेर जिले के फतेहगढ़ में तैनात उपखंड अधिकारी (SDM) हनुमान राम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक अभ्यर्थी की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी थी।
फर्जीवाड़े की कड़ी में पहुंचा नाम
इस मामले में तीन दिन पहले जोधपुर रेंज पुलिस ने अभ्यर्थी नरपतराम और उसकी पत्नी इंद्रा को गिरफ्तार किया था। एसओजी को सौंपे जाने के बाद पूछताछ में दोनों ने हनुमान राम का नाम उजागर किया। इसके आधार पर जांच आगे बढ़ी और एसडीएम की गिरफ्तारी हुई।
हनुमान राम की पृष्ठभूमि
हनुमान राम, बाड़मेर जिले के बिसारणियां गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने RAS परीक्षा 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 22वीं रैंक हासिल की थी। यह उनका दूसरा प्रयास था। फरवरी 2023 में उन्हें पहली पोस्टिंग जालोर जिले के चितलवाना में एसडीएम के रूप में मिली थी। इसके बाद उनका स्थानांतरण बागोड़ा (सांचौर), शिव, और फिर फरवरी 2025 में जैसलमेर के फतेहगढ़ में एसडीएम पद पर हुआ।
कब और कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?
SOG की जांच में सामने आया कि हरखू जाट नाम की एक अभ्यर्थी ने एसआई परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाया था और चयनित भी हो गई थी। पूछताछ में हरखू ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर थी, जबकि इंद्रा पढ़ाई में तेज थी। दोनों की मुलाकात एक लाइब्रेरी में हुई थी। हरखू ने इंद्रा से उसकी जगह परीक्षा देने का प्रस्ताव रखा, जिसे इंद्रा और उसके पति नरपतराम ने 15 लाख रुपये में स्वीकार किया।
डमी बनकर इंद्रा ने दी परीक्षा
इंद्रा ने हरखू की जगह परीक्षा दी, जिसमें हरखू उत्तीर्ण होकर प्लाटून कमांडर बन गई। इंद्रा खुद भी परीक्षा में बैठी थी लेकिन असफल रही। मामले का भंडाफोड़ होते ही नरपतराम और इंद्रा फरार हो गए। हाल ही में ऑपरेशन तर्पण के तहत नरपतराम को गोवा से और इंद्रा को जोधपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी से प्रशासन में हड़कंप
हनुमान राम की गिरफ्तारी के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी द्वारा इस तरह की धोखाधड़ी में संलिप्त पाया जाना राज्य प्रशासनिक सेवाओं की छवि को गहरा धक्का पहुंचा रहा है।

