
24 News Udpate उदयपुर. उदयपुर के विश्व विख्यात 100 विश्व रिकॉर्ड होल्डर डॉक्टर इक़बाल सक्का ने सावन के पवित्र माह में पूरे देश में चल रही कावड़ यात्रा के मौके पर विश्व की सबसे छोटी लेंस से देखे जाने वाली सोने की गोलाकार व्रत परजी सजी हुई समस्त विश्व को शांति और भाईचारे का संदेश देती हुई शिवलिंग , तिरंगी कावड़ कलश ,व नागराज बनाकर विश्व एकता,की एक मिसाल कायम की है डॉक्टर सक्का ने बताया कि राजस्थान सरकार की तरफ से हरिद्वार में धरती लोक में दुनिया का इकलौता शिवलिंग है दक्षिश्वर महादेव मंदिर में भेंट करना चाहते हैं इसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल जी शर्मा को पत्र लिखा है डॉ सक्का ने बताया कि सोने से बनी राई के दाने से भी छोटी तिरंगी कावड़ कलश में बाकायदा डॉक्टर सक्का ने एक कतरा गंगाजल भरा है मात्र एक मिलीमीटर से भी छोटी शिवलिंग,तिरंगा कावड़ कलश व नागराज का वजन 000मिली ग्राम है यानी इतनी हल्की है कि धर्म कांटे पर भी वजन नहीं आ रहा है इसको बनाने में सक्का को 3 दिन का समय लगा
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.