Advertisements
24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर. डूंगरपुर में मोबाइल लूट के लिए युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो नाबालिगों ने युवक की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को तीन किलोमीटर दूर फेंक दिया। पुलिस ने सोमवार को इस मामले का खुलासा करते हुए दो नाबालिगों को डिटेन किया, जबकि सबूत मिटाने वाले तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
घटना का पूरा विवरण:
- घटना स्थल: डूंगरपुर
- तारीख: 20 फरवरी 2025
- मुख्य आरोपी: दो नाबालिग
- गिरफ्तार आरोपी: दिनेश (21), किरीट कुमार (22), गोपाल (25)
- लूटा गया सामान: एंड्रॉयड मोबाइल, दो चोरी की स्कूटी
- पुलिस कार्रवाई: दो नाबालिग डिटेन, तीन आरोपी गिरफ्तार
टाइमलाइन:
20 फरवरी 2025:
- एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए मृतक और आरोपी
- पार्टी में डीजे पर साथ में डांस किया
- पार्टी के बाद आरोपी सुनसान जगह पर रुके और मृतक का इंतजार करने लगे
- काउड़ा को रोककर मारपीट की, सिर जमीन पर पटका और गला दबाकर हत्या कर दी
- मोबाइल छीनकर शव को स्कूटी पर रखकर तीन किलोमीटर दूर ले गए और पुलिया के नीचे फेंक दिया
21 फरवरी 2025:
- शव बरामद, पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच शुरू की
- पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की
- नाबालिगों ने जुर्म कबूल किया
3 मार्च 2025:
- सबूत मिटाने में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
- चोरी की दो स्कूटी और लूटा गया मोबाइल बरामद
- सबूत मिटाने के लिए स्कूटी का सीट कवर फाड़कर फेंका गया था
पुलिस की जांच और कार्रवाई:
- नाबालिगों ने हत्या कर शव ठिकाने लगाया
- दोस्तों ने सबूत मिटाने की कोशिश की
- चोरी किए गए मोबाइल और स्कूटी को बेचने की फिराक में थे
- पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया

