24 News Update उदयपुर। शहर के सबसे व्यस्त कारोबारी इलाकों में शुमार मुखर्जी चौक मंगलवार सुबह अचानक प्रशासनिक हलचल से गूंज उठा। उदयपुर नगर निगम की टीम ने यहाँ सड़क और फुटपाथ पर पसरे अतिक्रमणों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए कई अवैध ढांचों को ध्वस्त कर दिया। टीम के पहुंचते ही इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया और व्यापारी हड़बड़ाकर अपना सामान समेटने लगे।
यातायात बाधित करने वाले अवैध कब्जों पर बुलडोजर
सुबह शुरू हुए इस अभियान में निगम दस्ते ने दुकान के बाहर बढ़ाए गए डिस्प्ले काउंटर, स्टॉल, अतिरिक्त रैक, अनधिकृत होर्डिंग और अन्य ढांचों को हटाया। लंबे समय से सड़क की आधी चौड़ाई घेरकर बैठे इन अतिक्रमणों के कारण क्षेत्र में अक्सर जाम लगता था और राहगीरों को फुटपाथ तक नसीब नहीं होता था।
कुछ व्यापारियों ने विरोध भी जताया, लेकिन निगम अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कार्रवाई जारी रखी। अधिकारियों का कहना था कि बार-बार नोटिस दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण हटाने में व्यापारियों ने सहयोग नहीं किया।
निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मुखर्जी चौक शहर की अत्यधिक भीड़भाड़ वाली जगह है। अवैध कब्जों के चलते यातायात प्रभावित हो रहा था। शहर को सुचारु और अतिक्रमण-मुक्त रखने के लिए यह कड़ी कार्रवाई जरूरी हो गई थी।
सब्जी मंडी में औचक निरीक्षण, कई बकरियाँ जब्त
मुखर्जी चौक में कार्रवाई के बाद निगम टीम पास स्थित सब्जी मंडी पहुँची, जहाँ औचक निरीक्षण में कई बकरियाँ अवैध रूप से खड़ी मिलीं। बताया गया कि ये पशु खुले में घूमकर सब्जियों को नुकसान पहुँचा रहे थे और क्षेत्र में गंदगी फैला रहे थे। निगम कर्मियों ने सभी बकरियों को मौके से जब्त कर पशुपालन विभाग को सौंप दिया।
निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब्त पशुओं पर नियमानुसार जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं व्यापारियों और मंडी संचालकों को साफ चेतावनी दी गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण या पशु बांधने जैसी गतिविधियाँ बर्दाश्त नहीं की जाएँगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.