24 News update उदयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि तथा देश के प्रथम गृहमंत्री, लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज सूरजपोल स्थित उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत में दोनों महान नेताओं के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात आयोजित गोष्ठी में कांग्रेसजनों ने उनके आदर्शों और योगदान को याद किया। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी ने कहा कि भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी का जीवन और कार्य देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होंने अपने अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और असाधारण नेतृत्व से देश को नई दिशा और शक्ति प्रदान की। इंदिरा गांधी शक्ति, साहस, समर्पण और कुशल नेतृत्व की पर्याय रहीं। राष्ट्र की एकता, सुरक्षा और प्रगति में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि अखंड भारत के शिल्पकार, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता की मजबूत नींव रखी। पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मी नारायण पंड्या ने कहा कि श्रीमती इंदिरा गांधी को राष्ट्र की एकता, आत्मनिर्भरता और सशक्त भारत के निर्माण के प्रति समर्पण के लिए सदैव याद किया जाएगा। उनकी कर्मनिष्ठा, दूरदर्शिता और नेतृत्व हर भारतीय के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को एक सूत्र में पिरोकर देश की अखंडता की नींव रखी, उनका अदम्य साहस और राष्ट्रनिष्ठा सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस महासचिव लक्ष्मी नारायण मेघवाल, देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संजीव राजपुरोहित, देहात जिला कांग्रेस सचिव भानु प्रताप गुर्जर, मोती लाल शर्मा, रतन लाल पूर्बिया, दिनेश पानेरी, दिनेश औदिच्य, मदन सिंह बाबरवाल, लक्ष्मी लाल सोनी, सुरेश कुमार तराठी, बगदी लाल जैन सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शक्ति, साहस, समर्पण और कुशल नेतृत्व की पर्याय रहीं श्रीमती इंदिरा गांधी — कचरू लाल चौधरी

Advertisements
