उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमपीयूएटी) का 19वां भव्य दीक्षांत समारोह सोमवार, 22 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:50 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। यह आयोजन आरएनटी मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित सभागार में संपन्न होगा।
दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल, राजस्थान श्री हरिभाऊ बागडे करेंगे। समारोह में कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री, राजस्थान सरकार डॉ. किरोड़ी लाल मीणा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
दीक्षांत उद्बोधन यूनेस्को द्वारा संचालित महात्मा गांधी शांति एवं विकास संस्थान के अध्यक्ष तथा गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.) के पूर्व कुलपति प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा देंगे।
समारोह में विश्वविद्यालय के अकादमिक सत्र 2024-25 में उत्तीर्ण कुल 1181 छात्र-छात्राओं को दीक्षा, पदक एवं उपाधियां प्रदान की जाएंगी। इनमें 934 स्नातक, 171 निष्णात (स्नातकोत्तर) तथा 76 विद्यावाचस्पति (पीएचडी) उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थी शामिल हैं। ये विद्यार्थी कृषि, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, सामुदायिक विज्ञान, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी तथा मत्स्य पालन सहित विभिन्न संकायों से संबंधित हैं।
दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए कुल 44 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे, जिनमें 17 छात्र एवं 27 छात्राएं शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि कुलगुरु स्वर्ण पदक प्रदान करने की परंपरा की शुरुआत इसी शैक्षणिक सत्र से की जा रही है।
समारोह में सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक सफेद अथवा क्रीम रंग की निर्धारित पोशाक (ड्रेस कोड) में उपस्थित होंगे। प्रवेश पत्र एवं निर्धारित पोशाक के बिना सभागार में प्रवेश वर्जित रहेगा। विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी निर्धारित अलग-अलग रंग के बैज एवं उपरणा धारण कर उपस्थित होंगे।
कार्यक्रम में विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतिगण, पूर्व कुलपति, प्रबंध मंडल एवं अकादमिक परिषद के सदस्य, विशिष्ट अतिथि, संकाय सदस्य, विद्यार्थी तथा उनके अभिभावक सम्मिलित होंगे।
दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास रविवार, 21 दिसंबर को अपराह्न 3:30 बजे आयोजित किया जाएगा।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.