-तीन चरणों में उदयपुर लोकसभा क्षेत्र की 8 विधानसभाओं में करीब ढाई लाख खिलाडियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया
24 News Update उदयपुर। पिछले तीन महीने से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का गुरुवार को भव्य समापन होगा। समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सांसद खेल महोत्सव में भाग लेने वाले देश भर के खिलाडियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुडेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे। इस बीच बुधवार को शहर के कई मैदानों पर खेल आयोजन जारी रहे।
सांसद खेल महोत्सव के तहत शहर के खेल मैदानों पर कहीं क्रिकेट, वॉलीबॉल, फुटबॉल के मैच हुए तो कहीं रस्सा कसी, चम्मच दौड़, 50 व 100 मीटर दौड तथा कबड्डी के साथ अन्य खेलों के मैच हुए। ग्यारह खेलों में महिला एवं पुरुष वर्ग के 2400 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। सांसद डॉ मन्नालाल रावत सहित कई जनप्रतिनिधि इस दौरान खिलाडियों के बीच उपस्थित रहे।
सांसद कार्यालय खेल संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव में भाग ले रही टीम गेम में सभी खेलों की विजेता टीमों को 11150 तथा उपविजेताओं को 5150 की नकद राशि तथा एकल खेल विजेताओं को 2150 व उपविजेता को 1150 रुपए की पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। लोकसभा उदयपुर में आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल ग्यारह खेलों का तीन महीने से सांसद खेल महोत्सव का आगाज चल रहा था जिसमें प्रथम स्तर पर दो लाख से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। द्वितीय स्तर मंडल स्तर पर चालीस हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं लोकसभा स्तर पर चार दिवसीय प्रतियोगिता में साढ़े तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को नगर निगम के पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पुरस्कार वितरण समारोह के साथ होगा। इसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। मंत्री बाबूलाल खराडी एवं हेमंत मीणा अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे जबकि विधायक तारांचद जैन, फूलसिंह मीणा, प्रताप गमेती व शांता देवी मीणा, जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल एसएस सारंगदेवोत, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपालसिंह राठौड, देहात जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली, हिन्दुस्तान जिंक लि. जावरमाइंस के सीईओ अंशुल खंडेलवाल तथा उद्योगपति एसके खेतान विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहेंगे। समारोह में भारतीय लेक्रोस टीम की कप्तान सुनीता मीणा तथा राष्टीय शूटिंग खिलाडी कायना डांगी भी मौजूद रहेंगी।
सांसद डॉ रावत व जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी
विभिन्न खेल मैदानों में सांसद डॉ मन्नालाल रावत, विधायक फूलसिंह मीणा, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति सारंगदेवोत, हिन्दुस्तान जिंक से अंशुल खंडेलवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, जिला महामंत्री पारस सिंघवी, देवीलाल सालवी, लोकसभा क्षेत्र खेल सह संयोजक पंकज बोराणा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता जोशी, पूर्व महापौर रजनी डांगी, मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल वैष्णव, मुकेश जोशी, रुचिका चौधरी, जिला उपाध्यक्ष जगदीश सुथार, जिला मंत्री हजारी जैन, भाजपा नेता राजेश अग्रवाल व उज्ज्वल जैन ने खिलाडियों की हौंसला अफजाई की। इनके अलावा खेल प्रभारी मनोज जोशी, खेल अधिकारी जय प्रकाश भावसार, महावीर सिंह, आरके वर्मा, राजकुमार शर्मा, लोकेंद्र सिंह ने सभी खेल स्थानों पर चाक चौबंद व्यवस्थाएं बनाने में सहयोग किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.