Site icon 24 News Update

सांसद श्रीमती महिमा मेवाड़ ने किया जल जीवन मिशन के कार्य का निरीक्षण, अगर एनएच को बाईपास कर निकाला जाता तो जेजेएम के कार्य में नहीं होती रुकावट : सांसद

Advertisements

24 News Update राजसमंद। माननीय सांसद राजसमंद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने नाथद्वारा में जल जीवन मिशन के तहत चल रही एक महत्वपूर्ण परियोजना में आ रही रुकावट को लेकर रुकावट स्थल का दौरा किया। लगभग 100 करोड़ रुपये की इस परियोजना के अंतर्गत नंदसमंद से नाथद्वारा शहर तक जल आपूर्ति की योजना है, जिसका कार्य 60% से अधिक पूर्ण हो चुका है। निरीक्षण के दौरान स्थानीय अधिकारी और निवासी भी मौजूद थे। सांसद ने शेष कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को जल्द से जल्द लाभान्वित कर महत्वाकांक्षी योजना पूर्ण की जा सके।
उल्लेखनीय है कि यह परियोजना वर्तमान में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अनुमति न मिलने के कारण बाधित हो रही है। हाईवे गाइडलाइन के चलते राजमार्ग क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जबकि यह राजमार्ग शहर के अंदर से होकर निकाला गया है, जिसे बाईपास किया जा सकता था। यदि इस परियोजना को हरी झंडी मिलती है, तो नाथद्वारा शहर की 10,000 से अधिक परिवारों को स्वच्छ और नियमित जलापूर्ति का लाभ मिलेगा।
इस विषय को लेकर माननीय सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ पूर्व में माननीय केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी से नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़ के साथ मिलकर मुलाकात कर चुकी हैं। अब उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का अवलोकन किया और आश्वासन दिया कि इस परियोजना को जल्द ही सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा, ताकि नाथद्वारा के नागरिकों को इस आवश्यक परियोजना का लाभ मिल सके।

Exit mobile version