24newsupdate राजसमंद/डेगाना/नई दिल्ली। सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने लोकसभा में नियम 377 के तहत अपने संसदीय क्षेत्र राजसमंद के अंतर्गत आने वाले डेगाना शहर में नागौर-मेड़ता रोड पर स्थित रेलवे स्टेशन के बाहर मौजूद जीर्ण-शीर्ण रेलवे क्वाटर्स एवं दीवार को हटाने की मांग उठाई।
उन्होंने कहा कि कुछ रेलवे क्वाटर्स एवं दीवारें नागौर-मेड़ता सड़क सीमा में स्थित होने के कारण सड़क की चौड़ाई प्रभावित हो रही है। हालांकि, रेलवे क्वाटर्स एवं दीवार के आगे मुख्य सड़क की चौड़ाई 86 फीट है, लेकिन अवरोध के कारण इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था चरमरा रही है, जिससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, माननीय सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने सरकार से इन जीर्ण-शीर्ण रेलवे क्वाटर्स एवं दीवार को हटाने तथा रेलवे विभाग को उपयुक्त स्थान पर भूमि आवंटित करने की मांग की, जिससे इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू हो सके और नागरिकों को राहत मिल सके।
उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस विषय पर ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

