24 News Update उदयपुर। सांसद डॉ. मन्ना लाल रावत की अध्यक्षता में जिला परिषद् उदयपुर में पर्यटन, उद्योग, रिको, राजस्थान फाइनेंस कॉरपोरेशन तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उदयपुर एवं सलूम्बर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों एवं नए प्रोजेक्ट्स पर विस्तृत चर्चा की गई।
पर्यटन विकास के अंतर्गत जयसमंद, चावंड व फुलवारी की नाल में ईको-टूरिज्म को बढ़ावा देने, होम-स्टे मॉडल को प्रोत्साहित करने तथा मेवाड़ मंडपम परियोजना की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए अधिक से अधिक रोजगार अवसर सृजित करने हेतु उद्योग एवं निवेश बढ़ाने के सुझावों पर विचार किया गया तथा सभी ब्लॉक स्तरों पर रिको की भूमि उपलब्धता की स्थिति पर भी चर्चा हुई। जल जीवन मिशन के तहत पीएचईडी द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने निर्देश दिए कि 25 दिसंबर को नेशनल गुड गवर्नेंस डे पर उदयपुर जिले के 100 गांवों में शत-प्रतिशत नल से जल कनेक्शन जारी कर सूची आमजन में जारी करने के निर्देश दिए। उद्योग रीको एवं राजस्थान फाइनेंस कॉरपोरेशन को निर्देश दिए कि राइजिंग राजस्थान, पीएम विश्वकर्मा, अंबेडकर रोजगार योजना जैसी प्रभावी योजनाओं के आधिकारिक फॉर्म भरवाने के लिए प्रेरित करने तथा सरकार की सब्सिडी वाली योजना को धरातल उतारा जाए।
बैठक में उप जिला प्रमुख पुष्कर तेली, पर्यटन विभाग की उप निदेशक शिखा सक्सेना, संयुक्त निदेशक, उद्योग शैलेन्द्र शर्मा, मैनेजर, रिकांे अजय पण्ड्या, राजस्थान फाइनेंस कॉरपोरेशन से मनोज कुमार तथा पीएचईडी के ललित नागौरी, व नवीन शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
सांसद डॉ रावत ने ली विभिन्न विभागों की बैठक, विकास योजनाओं के बारे में अधिकारियों से ली जानकारी

Advertisements
