Site icon 24 News Update

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत 10 जुलाई तक संसदीय स्थायी समिति की बैठकों में रहेंगे शामिल

Advertisements

24 News update उदयपुर। उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत 10 जुलाई तक श्रीनगर, मुंबई और कुर्ग में आयोजित होने वाली संसद की स्थायी समिति (कोल, माइंस व स्टील) की विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे।

शनिवार को श्रीनगर में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में डॉ. रावत ने हिस्सा लिया। बैठक में भारत में कोयले की आत्मनिर्भरता, गैसीफिकेशन तकनीक, जनहित व पर्यावरण प्रभाव सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

तीन महत्वपूर्ण बैठकें श्रीनगर में आयोजित

कोयला, खान और इस्पात मामलों की संसदीय समिति के अध्यक्ष अनुराग सिंह ठाकुर की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने श्रीनगर में कोयला मंत्रालय, सीआईएल, एनसीएल और सीसीएल के प्रतिनिधियों के साथ कोयला क्षेत्र में अनुसंधान, विकास और पर्यावरणीय मानदंडों के अनुपालन पर चर्चा की।

साथ ही खान मंत्रालय, भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) और भारतीय खान ब्यूरो (आईबीएम) के प्रतिनिधियों के साथ खनिज व धातु क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को लेकर भी बैठक आयोजित की गई।

मुंबई और कुर्ग में होंगी अनौपचारिक बैठकें

डॉ. रावत 10 जुलाई तक समिति की आगामी बैठकें मुंबई और कुर्ग में भी करेंगे।
मुंबई में खनिज नीति और इसके कार्यान्वयन विषय पर खन मंत्रालय, नालको, एचसीएल और एमईसीएल के प्रतिनिधियों के साथ अनौपचारिक चर्चा होगी।
वहीं, कुर्ग में इस्पात मंत्रालय, सेल और एमओआईएल के अधिकारियों के साथ इस्पात उपयोग को बढ़ावा, इस्पात नीति की समीक्षा और इस्पात क्षेत्र के विकास पर इसका प्रभाव जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।

डॉ. मन्नालाल रावत का कहना है कि
“कोल, माइंस और स्टील जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता और पर्यावरण संरक्षण का संतुलन बनाते हुए, देश को विकास की नई दिशा देना हमारी प्राथमिकता है। इन बैठकों के माध्यम से जमीनी चुनौतियों को समझकर प्रभावी रणनीतियां तय की जाएंगी।”

Exit mobile version