Site icon 24 News Update

राजस्थान विद्यापीठ एवं एकेडमी ऑफ वेलबीइंग सोसाइटी के बीच हुआ एमओयू क्वालिटी एजुकेशन, सामुदायिक शिक्षा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर होगा फोकस – प्रो. सारंगदेवोत

Advertisements

24 News update उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ और एकेडमी ऑफ वेलबीइंग सोसाइटी के बीच शुक्रवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में एमओयू (समझौता ज्ञापन) हुआ।
कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत और कुलाधिपति भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि आज हर व्यक्ति तनावग्रस्त जीवन जी रहा है। ऐसे में खुश रहकर आगे बढ़ने के तरीकों पर आधारित वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्वालिटी एजुकेशन, भारतीय ज्ञान परंपरा और सामुदायिक शिक्षा पर और अधिक कार्य करने के उद्देश्य से यह एमओयू किया गया है।
संयुक्त एमओयू पर विद्यापीठ की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, डॉ. युवराज सिंह राठौड़ और वेलबीइंग सोसाइटी की ओर से डॉ. कल्पना जैन, डॉ. अल्पना सिंह ने हस्ताक्षर किए।
संस्थापक प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान ने बताया कि सोसाइटी और विद्यापीठ के संयुक्त प्रयास से व्यक्तित्व विकास, विद्यार्थियों की समस्याओं और आमजन की चुनौतियों का समाधान करने के साथ-साथ संस्कृति से जुड़ाव बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों द्वारा एक सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन आगामी दिनों में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो. विजयलक्ष्मी चौहान, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. बबीता रशीद, डॉ. निवेदिता, डॉ. गायत्री तिवारी, डॉ. सुमन, डॉ. वीनस व्यास, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. मणि भटनागर, शैली श्रीवास्तव, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, डॉ. यज्ञ आमेटा और डॉ. रोहित कुमावत उपस्थित थे।

Exit mobile version