24 News Update उदयपुर। विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक शुक्रवार को संयोजिका डॉ. पुष्पा कोठारी और अध्यक्ष श्रीमती कंचन सोनी के सानिध्य में विज्ञान समिति परिसर में आयोजित की गई। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण समिति के संस्थापक डॉ. कुंदनलाल कोठारी का 90वां जन्मदिन रहा। इस अवसर पर कोठारी साहब का पगड़ी, शाल और उपरणा पहनाकर समिति की ओर से हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कोठारी साहब ने अपने आशीर्वचनों में वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की गतिविधियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में विज्ञान समिति अध्यक्ष प्रो. महीप भटनागर और प्रो. के. एल. तोतावत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी प्रो. विमल शर्मा ने बताया कि श्रीमती शालिनी पोद्दार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में फेस योग पर आधारित सत्र प्रस्तुत किया गया। इसमें चेहरे की सुंदरता व चमक बनाए रखने हेतु योग क्रियाओं और दिनचर्या संबंधी सुझाव दिए गए। इस सत्र का स्वागत समिति की संस्थापिका डॉ. पुष्पा कोठारी ने किया। मनोरंजन कार्यक्रम में मंजू सरूपरिया, इंदिरा जैन और उषा गुप्ता के संयोजन में तम्बोला हाउजी का आयोजन हुआ, जिसमें करीब 100 बहनों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। इसके बाद अध्यक्ष कंचन सोनी की अध्यक्षता में एक रोचक लिखित खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंत में चंद्रकांता मेहता ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के पश्चात श्रीमती मंगला बाफना की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में स्वादिष्ट अल्पाहार का आयोजन किया गया, जिसमें सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से भाग लिया।
विज्ञान समिति वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक सम्पन्न, डॉ. कुंदनलाल कोठारी का 90वां जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया

Advertisements
