Site icon 24 News Update

वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ की मासिक बैठक में पुरुषार्थ और भाग्य पर हुआ चिंतन”

Advertisements

24 news Update Udaipur. वरिष्ठ महिला प्रकोष्ठ, की मासिक बैठक विज्ञान समिति के प्रांगण में संयोजिका डॉ. पुष्पा जी कोठारी एवं अध्यक्ष श्रीमती कंचन जी सोनी के सानिध्य में संपन्न हुई। भाद्रपद माह में आयोजित इस विशेष बैठक में लगभग 90 महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

बैठक का मुख्य विषय “पुरुषार्थ और भाग्य” रहा। उपस्थित वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि मनुष्य का पुरुषार्थ और कर्म ही उसे आगे बढ़ाते हैं, जबकि भाग्य पूर्वनिर्धारित होता है। दोनों के संतुलन से ही सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ना संभव है।
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि विषय को रोचक रूप देने के लिए सांप-सीढ़ी के खेल का आयोजन किया गया, जिसमें सरल सामान्य ज्ञान प्रश्नों के माध्यम से “पुरुषार्थ और भाग्य” की अवधारणा को समझाया गया। यदि नंबर सांप पर आता तो प्रतिभागी नीचे उतर जाते, जबकि सीढ़ी पर आने पर ऊपर बढ़ते। चार चक्रों में संपन्न हुई इस प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. पुष्पा कोठारी, श्रीमती कंचन सोनी एवं श्री प्रकाश तातेड़ ने किया।

इसके पश्चात् श्रीमती मंजू सरूपरिया द्वारा “हाउ जी” गेम आयोजित किया गया, जो महिलाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय रहा।

कार्यक्रम में विज्ञान समिति के संस्थापक के. एल. कोठारी एवं प्रो महिप भटनागर की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. पुष्पा कोठारी ने सभी बहनों का आभार व्यक्त किया तथा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को पुरस्कृत किया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

अंत में अल्पाहार का आनंद सभी ने लिया, जिसका सफल संयोजन श्रीमती उषा गुप्ता, श्रीमती चंदा बोहरा एवं श्रीमती मंजू सरूपरिया द्वारा किया गया।

Exit mobile version