24 News Update इंटाली. प्रजापति समाज मेवाड़ चौखला की मासिक बैठक रविवार, 3 अगस्त 2025 को श्रीयादे मंदिर प्रांगण, दरौली में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चौखला अध्यक्ष गणेशलाल प्रजापत (घासा) ने समाज जनों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधे लगाने का संदेश दिया।
महामंत्री डी.सी. प्रजापत (बिठौली) ने बताया कि मंदिर के विकास हेतु परिसर में भोजनकक्ष एवं कार्यालय कक्ष निर्माण कराने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। साथ ही समाज विकास के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, बैठक की अध्यक्षता मेवाड़ चौखला कार्यकारी अध्यक्ष मांगीलाल प्रजापत (इंटाली) ने की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि दलाजी इंटाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलाल माल की टूस, सोहनलाल सराय,मांगीलाल सांगवा, शंकरलाल, मांगीलाल खेड़ी, अंबालाल, शंकरलाल नवानिया, शंकरलाल शीशवी, पन्नालाल भटेवर, नाथूलाल खेड़ी,कोषाध्यक्ष रामलाल दरौली, सह-कोषाध्यक्ष भगवानलाल साकरोदा, सचिव प्रकाश भटेवर, सहसचिव कालूलाल सराय, गमेरलाल, कनाजी, मांगीलाल दरौली, रूपलाल साकरोदा, रामलाल बागथल, बाबूलाल, लोगरलाल इंटाली, गोरधन , सुरेश शीशवी, भगवान लाल सराय ,बाबूलाल धोलीमगरी, रामलाल, दीपचंद्र, राधेश्याम, हीरालाल घासा, हीरालाल मोडी, लच्छीराम भलो का गुड़ा, देवीलाल भैंसड़ा, उदयलाल, मदनलाल, कन्हैयालाल, डालचंद भटेवर, सहित 600 से अधिक समाज जन उपस्थिति रहे,
बैठक के पश्चात प्रजापति समाज द्वारा निकाली जा रही कावड़ यात्रा के श्रेयेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर समाज की ओर से पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। महिलाओं ने महादेव के भजनों प्रस्तुति के साथआनंद देकर भक्ति माहौल बनाया।
साथ ही कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन भामाशाह नाथूलाल प्रजापत (बिठौली) द्वारा किया गया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.