24 News update जयपुर, 27 जून 2025 – राजस्थान में मानसून की दस्तक के साथ ही एक ओर जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर तेज बारिश जानलेवा बनती जा रही है। शुक्रवार को प्रदेशभर में तेज बारिश ने कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। बूंदी में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों में से एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश अब भी जारी है। वहीं जैसलमेर में 10 वर्षों का जून महीने में एक दिन की सर्वाधिक वर्षा का रिकॉर्ड टूट गया।
बूंदी में डैम पर पिकनिक का बना दर्दनाक हादसा
कोटा से आए तीन युवक शुक्रवार को बूंदी के तालेड़ा इलाके स्थित बरधा डैम पर पिकनिक मनाने पहुंचे थे। दोपहर को नहाकर लौटते समय अचानक पुलिया पर पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे तीनों युवक बह गए। लक्ष्य मालव और उसका भाई किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन मोहित यदुवंशी बहाव में लापता हो गया। पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें दो घंटे से अधिक सर्च ऑपरेशन चला चुकी हैं, परंतु युवक का अब तक कोई पता नहीं चला।
बिजली गिरने से 4 की मौत, मजदूर की मौके पर जान गई
बूंदी के डाबी गांव में खदान में काम कर रहे लोकेश मीणा (26) पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सिरोही, डूंगरपुर और बूंदी के अन्य हिस्सों में भी बिजली गिरने से तीन अन्य लोगों की मौत हुई है। डूंगरपुर में बारिश के पानी से बने गड्ढे में गिरने से एक बच्ची की भी जान चली गई।
जैसलमेर में रिकॉर्डतोड़ बारिश, नदी ने गणेश प्रतिमा का किया जलाभिषेक
जैसलमेर में शुक्रवार को 68 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 10 वर्षों में जून महीने में एक दिन की सबसे अधिक बारिश है। वर्ष 2019 में 21 जून को 55.5 मिमी वर्षा हुई थी। बारिश के चलते काक नदी उफान पर आ गई और चूंधी गांव स्थित प्राचीन गणेश मंदिर में बहती हुई नदी की धार प्रतिमा तक पहुंच गई, जिसे ग्रामीणों ने “जलाभिषेक” बताया।
प्रदेशभर में जलजमाव और दुर्घटनाएं
सीकर के सांवली चौराहे पर जलभराव के कारण बीकानेर हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया। बांसवाड़ा में पुलिया पार करते समय दो युवक बह गए, जिनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि दूसरा लापता है। कोटा के रानपुर में बरसाती नाले में फंसे चार मजदूरों को गोताखोरों ने नाव की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला।
बांधों से छोड़ा गया पानी, झरने फूटे
बांसवाड़ा के सुरवानिया बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं। पहली बार जून में 50 फीट ऊंचा सिंगपुरा झरना बहता देखा गया। टोंक के बीसलपुर बांध का जलस्तर भी 2 सेमी बढ़ गया है। राज्य में 1 जून से अब तक सामान्य से 144 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।
तापमान में गिरावट, गर्मी से राहत
गर्मी से बेहाल पश्चिमी राजस्थान में अब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है। शुक्रवार को सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर में 39.3 डिग्री दर्ज हुआ। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री, जोधपुर में 34.2 और बाड़मेर में 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के 29 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों तक कई जिलों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

