24 न्यूज अपडेट, नेशनल डेस्क। देशभर में मौसम ने करवट ले ली है। 24 मई को केरल में समय से 8 दिन पहले मानसून ने दस्तक दी, जो अब कर्नाटक, तमिलनाडु होते हुए महाराष्ट्र तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र के रत्नागिरी, रायगढ़, पुणे, सातारा सहित कई जिलों में तेज बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मुंबई व कोंकण क्षेत्र में प्री-मानसून बारिश शुरू हो चुकी है। मध्य प्रदेश में भी इस बार मानसून के जून के पहले सप्ताह में पहुंचने की संभावना है, जबकि सामान्यतः यह 16 जून के आसपास आता है। उधर, दिल्ली में शनिवार रात आए तेज आंधी-तूफान और बारिश के कारण 49 फ्लाइट्स डायवर्ट करनी पड़ीं, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स प्रभावित हुईं। राजधानी में 82 किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी चली और कई इलाकों में जलभराव हो गया। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए और 25 से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हुए, जिससे हाईवे बंद करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से एक सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई। राजस्थान में खैरथल-तिजारा में दीवार गिरने से दो लोगों की मौत हुई, जबकि बीकानेर, सीकर, झुंझुनू में तेज आंधी से पेड़ व खंभे गिर गए। इस बीच नौतपा की शुरुआत के साथ भीषण गर्मी का दौर भी शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 21 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.