उदयपुर, 18 जून 2025। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय कर्मचारी संगठन (संविदा/एसएफएबी), भारतीय मजदूर संघ, उदयपुर द्वारा बुधवार सायं 5:00 बजे अशोक नगर स्थित श्री तरुण सागर भवन सभागार में स्नेह मिलन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर संगठन के लगभग 200 सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के मंदिर में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद श्री भंवर सिंह जी चौहान ने भारतीय मजदूर संघ का संगठन गीत प्रस्तुत किया, जिसने वातावरण को संगठनात्मक ऊर्जा से भर दिया।
विशिष्ट अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीमान गजपाल सिंह जी राठौड़ थे। विशेष अतिथि के रूप में मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री प्रेमशंकर जी आमेटा और परिषद के जिलाध्यक्ष श्री पीयूष जी सुखवाल उपस्थित रहे।
संगठन के संरक्षक श्री अरविंद सिंह जी राव साहब को मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संगठन की ओर से मेवाड़ी पाग और उपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान संगठन अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में परिषद के वरिष्ठ साथी श्री ब्रजेश मिश्रा, श्री आदित्य पांडे, श्री भंवर सिंह चौहान तथा श्री नरेंद्र सिंह पंवार को भी उपर्णा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
संगठन की ओर से महत्वपूर्ण मुद्दों को रखा गया
संगठन के अध्यक्ष श्री नारायण लाल सालवी ने मंच से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों, विशेषकर संविदा कर्मचारियों और एसएफएबी कर्मचारियों की समस्याओं को विस्तार से रखा। उन्होंने वेतन असमानता, स्थायीकरण, सुविधाओं की कमी, कार्यस्थल असुरक्षा, नियमितीकरण जैसी प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया।
इस पर मंच से श्री गजपाल सिंह राठौड़ सहित सभी अतिथियों ने कर्मचारियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उन्हें उचित मंचों तक पहुंचाने व समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया।

संगठनात्मक विचार साझा किए गए
इस अवसर पर श्री पीयूष सुखवाल ने भारतीय मजदूर संघ की विचारधारा, संगठन संरचना, कार्य पद्धति और श्रमिक हितों के लिए संघ द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी सभी सदस्यों को दी। उन्होंने श्रमिक एकता के महत्व पर भी बल दिया।
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का सफल संचालन संगठन के कोषाध्यक्ष श्री मनीष बंसल ने किया। आयोजन के अंत में सभी अतिथियों एवं सदस्यों के लिए स्नेहपूर्ण अल्पाहार की व्यवस्था की गई, जहां सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी संवाद एवं संगठन के आगामी लक्ष्यों पर चर्चा हुई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.