Advertisements
24 News Update उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि संकाय के शोधार्थी पंकज शंकर लाल मीणा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध विषय “भारत में डेटा गोपनीयता के संदर्भ में डेटा संरक्षण कानून: यूरोपियन संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका व चीन के साथ तुलनात्मक अध्ययन” पर पूरा किया है। शोधकार्य विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय के डीन प्रो. आनंद पालीवाल के निर्देशन में संपन्न हुआ। पंकज मीणा ने अपने अध्ययन में भारत सहित विभिन्न देशों के डेटा प्रोटेक्शन कानूनों का तुलनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत किया है, जिसमें वैश्विक स्तर पर डेटा गोपनीयता से जुड़ी नीतियों और उनके प्रभावों पर प्रकाश डाला गया है। गौरतलब है कि पंकज शंकर लाल मीणा वर्तमान में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं।

