24 News Update उदयपुर | उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए एयर स्ट्राइक पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे देश की सुरक्षा और सम्मान की जीत बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पहलगाम में हुई आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब दिया है। विधायक जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई ने न केवल पाकिस्तान, बल्कि पूरे विश्व को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि भारत अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। उन्होंने कहा, “हिंदुस्तान की सेना घर में घुसकर मारना भी जानती है।”
आतंकियों को किया गया निशाना, आम नागरिकों को नहीं हुआ नुकसान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस एयर स्ट्राइक में केवल आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया, पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया गया। शहर विधायक जैन ने इस साहसिक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय सेना के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त किया।
विधायक ताराचंद जैन ने एयर स्ट्राइक पर जताई खुशी, कहा – आतंक के खिलाफ सख्त संदेश

Advertisements
