Site icon 24 News Update

गुजरात के पूर्व सीएम रुपाणी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक कृपलानी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में हुआ था पूर्व सीएम रुपाणी का निधन

Advertisements

कविता पारख

24 News update निम्बाहेड़ा। गत 12 जून को गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के हवाई जहाज के दुर्घटनाग्रस्त होने से हवाई जहाज में सवार गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के दुःखद निधन होने के बाद राजस्थान के पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने शनिवार को उनके निवास पर पहुंच कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

विधायक कृपलानी ने पूर्व सीएम  विजय रुपाणी के असमायिक निधन पर उनके निवास पहुंच कर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजली रुपाणी, पुत्री राधिका, पुत्र ऋषभ रुपाणी एवं पुत्रवधू की मौजूदगी में श्रद्धासुमन अर्पित कर शोकाकुल परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।

इस दौरान उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। इस दौरान विधायक कृपलानी के भाजपा उद्योग प्रकोष्ठ के जिला सह संयोजक विशाल सोनी एवं नवीन खंडेलवाल साथ मौजूद रहे।

Exit mobile version