कविता पारख
24 News Update निम्बाहेड़ा। सकल श्री संघ के तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय अक्षय तृतीया वर्षीतप पारणा महोत्सव के निमित्त श्री जैन दिवाकर भवन में विराजित अनुष्ठान आराधिका ज्योतिषचंद्रिका साध्वी श्री डॉ. कुमुदलता जी म.सा. सहित साध्वी श्री डॉ. महाप्रज्ञा जी म.सा., साध्वी श्री डॉ. पदमकीर्ति जी म.सा. एवं साध्वी श्री राजकीर्ति जी म.सा. के बुधवार को दर्शन कर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रतन गाडरी सहित भाजपा नेताओं ने आशीर्वाद लिया।
यहां पूर्व मंत्री एवं विधायक कृपलानी के साथ पूर्व विधायक अशोक नवलखा, जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर, भाजपा जिला अध्यक्ष रतनलाल गाडरी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी, महामंत्री कमलेश बनवार आदि ने भी साध्वी श्री के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं मांगलिक श्रवण किया। इस दौरान सकल श्री संघ एवं युवक परिषद की ओर से विजय कुमार मारू, गिरीश श्रीमाल, डॉ. जे.एम. जैन, कमलेश ढेलावत, आनंद सालेचा, वीरेंद्र मारू, पारस जैन, कमलेश दुग्गड, अर्पित संघवी, सुमित लोढ़ा, हिमांशु मारू, राहुल जैन आदि ने जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।

