Site icon 24 News Update

विधानसभा में विपक्ष के अव्यवहारिक कार्यवाही पर विधायक कृपलानी ने दी प्रतिक्रियासदन के अध्यक्ष का हमेशा सम्मान होना चाहिए- कृपलानी

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निम्बाहेड़ा। राजस्थान सरकार के 16 वी विधानसभा के तीसरे सत्र के दौरान सोमवार को सदन स्थगित होने के बाद विपक्षी विधायकों के द्वारा की गई अव्यवहारिक कार्यवाही के संबंध में पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने विपक्ष के बर्ताव पर व्यवस्था के प्रश्न पर मंगलवार को सदन में प्रतिक्रिया देते हुए इसे निंदनीय बताया।
विधानसभा में विधायक कृपलानी ने सदन में कहा कि सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के पश्चात विपक्ष के द्वारा जिस प्रकार की अव्यवहारिक कार्यवाही एवं अपशब्द बोले गए वह निंदनीय है। कृपलानी ने विधानसभा अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा कि हम सदैव सदन में परम्पराओं एवं मान्यताओं की बात करते हैं, लेकिन उसे निभा नही पा रहे हैं। सदन के अध्यक्ष के लिए हम सभी समान है, उसी प्रकार हमें भी सदन के अध्यक्ष का सदैव सम्मान करना चाहिए। विधायक कृपलानी ने कहा कि पिछले 35 वर्षों की राजनीति इतिहास में उन्होंने लोकसभा और विधानसभा की कार्यवाहियों को देखा है, लेकिन जैसा दृश्य सोमवार को देखने को मिला वह निंदनीय है तथा सदन में अव्यवहारिक कार्यवाही एवं अपशब्द बोलने वालों के विरुद्ध कार्यवाही होना चाहिए।

Exit mobile version