Site icon 24 News Update

नगर परिषद निंबाहेड़ा के विकास कार्यों का विधायक कृपलानी ने 5 घंटे तक किया व्यापक निरीक्षण गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता से हों कार्य, जनसुविधा सर्वोपरिदृ विधायक कृपलानी

Advertisements

24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)पूर्व स्वायत्त शासन मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार को नगर परिषद निंबाहेड़ा क्षेत्र में चल रहे विकास एवं निर्माणाधीन कार्यों का करीब 5 घंटे से अधिक समय तक गहन एवं व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गों, बाजारों, चौराहों, सार्वजनिक स्थलों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं का पैदल भ्रमण कर अवलोकन किया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान विधायक कृपलानी ने नगर परिषद कमिश्नर कौशल कुमार खटूमरा एवं सहायक अभियंता सत्यप्रकाश प्रजापत को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय-सीमा में, उच्च गुणवत्ता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी और प्रत्येक कार्य आमजन की सुविधा को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।
करीब पांच घंटे से अधिक चले इस निरीक्षण के दौरान विधायक कृपलानी ने मोती बाजार, सब्जी मंडी, सुभाष चौक, पीपल चौक, जावद दरवाजा, नीमच रोड, शिव कॉलोनी चौराहा, बस स्टैंड, परशुराम सर्कल, चंदन चौक, शेखावत सर्कल सहित अन्य क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता एवं उपयोगिता का सूक्ष्मता से जायजा लिया। उन्होंने सड़कों, नालियों, फुटपाथों एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को लेकर आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिए।
विधायक कृपलानी ने जिला चिकित्सालय के नवीन भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साथ ही पुराने चिकित्सालय भवन परिसर में पार्किंग व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए पीएमओ डॉ. राघव सिंह एवं नर्सिंग अधीक्षक जितेंद्र सिंघवी को निर्देशित किया, ताकि मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद द्वारा साकरिया चौराहा, जेके चौराहा, स्वामी विवेकानंद सर्कल, शहीद हेमू कालानी सर्कल, भारत माता उद्यान तथा आवरी माता जी के समीप उद्यान में बनाए जा रहे प्रतिमा (स्टेच्यू) निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया। विधायक कृपलानी ने कहा कि ये सभी स्थल नगर की पहचान और सांस्कृतिक गौरव से जुड़े हुए हैं, इसलिए इनके निर्माण में सौंदर्य, मजबूती और गुणवत्ता के उच्चतम मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान विधायक कृपलानी ने विभिन्न क्षेत्रों में आम नागरिकों से संवाद कर नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में फीडबैक भी लिया। उन्होंने कहा कि
नगर का समग्र विकास तभी संभव है, जब योजनाएं धरातल पर सही ढंग से उतरें और उनका सीधा लाभ आमजन को मिले। स्वच्छ, सुव्यवस्थित और सुविधाजनक निंबाहेड़ा का निर्माण हमारी प्राथमिकता है। विकास कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और जनसुविधाओं से जुड़े प्रत्येक कार्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़क, नाली, उद्यान, चौराहों का सौंदर्यीकरण और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार नगर के भविष्य के लिए आवश्यक है। नगर परिषद, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के समन्वय से निंबाहेड़ा को एक आदर्श नगर के रूप में विकसित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष अशोक जाट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद सोनी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही तहसीलदार घनश्याम जरवार, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष पारस पारख, मोतीलाल आहूजा, प्रदीप मोदी, वीरेश चपलोत, विशाल सोनी, नवीन खंडेलवाल, नगर महामंत्री देवकरण समदानी, कमलेश बनवार, निलेश मेहता, पूर्वी मंडल महामंत्री राजेश धाकड़, जिला मंत्री पारस वीरवाल, कोषाध्यक्ष निलेश भूतड़ा, प्रवक्ता सुनील चाष्टा, उपाध्यक्ष जगदीश माली, पुष्कर सोनी, गोपाल पंचोली, कुलदीप सिंह राठौड़, नरेश आमेटा, मनोज मालू, मंत्री कैलाश सेन, ओमप्रकाश नाथ, धर्मपाल जाट, रतन वैष्णव, पूर्व पार्षद श्यामसुंदर मूंदड़ा, मुकेश बम, विमल जेतावत, किसान मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, भाजयुमो नगर महामंत्री डॉ. आशीष टांक, चिराग मंत्री, संजय सुराणा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद रहे।
निरीक्षण के समापन पर विधायक कृपलानी ने पुनः अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और नगर के विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर कोताही नहीं होनी चाहिए।

Exit mobile version