24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने बुधवार को कुछ चुनिंदा खास, बेहद खास और खासमखास पत्रकारों को चाय पर बुलाया। बाकियों के लिए थी विज्ञप्ति की मिठास और ईमेल का प्यार भरा पैगाम। यह चाय पर चर्चा नहीं, बल्कि “चाय विद पीआर” का सजीव प्रसारण था जो बिना लाइव टेलीकास्ट के हुआ। इसी पीआर व छवि चमकाने वाली एक्सरसाइज की विज्ञप्ति के अनुसार चर्चा में शहर के अब तक के विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखा गया, भविष्य की योजनाओं का खाका खींचा गया। इस सबके बीच जो सबसे महत्वपूर्ण रहा, वो था “कौन आमंत्रित था और कौन नहीं।“ चर्चा में मीडिया प्रतिनिधि ललित तलेसरा, विधायक सहायक महेन्द्र सैन और सहयोगी कैलाश मेनारिया विशेष रूप से मौजूद रहे। हालांकि इस “चाय संवाद” में शहर के सभी पत्रकार या मीडिया संस्थान नहीं बुलाए गए,
चर्चा में विधायक जैन ने फिर से दोहराया कि नागदा रेस्टोरेंट से केशवनगर तक 20 फीट की सड़क को 40 फीट किया जाएगा, कुम्हारों का भट्टा से सेवाश्रम ब्रिज तक रेलवे लाइन के समानांतर नया लिंक रोड बनाया जाएगा, और शहर की तंग गलियों में ई-रिक्शा संचालन की योजना बनाई गई है, ताकि पर्यटकों को “आधुनिक पुराना शहर” का अनुभव मिल सके।
विधायक ने यह भी जोड़ा कि आयड़ नदी से अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यीकरण करवाया गया है, एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जारी है, जो लेन कोर्ट से अश्विनी बाजार तक निकलेगा बशर्ते इंजीनियरों की राय एकमत हो जाए। दुर्गा नर्सरी, फतहपुरा और समोरबाग चौराहों का विस्तारीकरण किया जा रहा है, ताकि ट्रैफिक का समाधान निकले।
खास बात यह रही कि चर्चा में ड्रेस कोड तक की बात पहुंची
अब ऑटो चालकों को निश्चित वर्दी पहननी होगी, ताकि सवारी को लगे कि भले ही किराया मनमाना हो, पर चालाक “आधिकारिक” दिखे। अंदरूनी शहर में ई-रिक्शा चलाने का प्रस्ताव आया तो लगा जैसे विकास की बैटरी चार्ज हो चुकी हो। मुखर्जी चौक पर सब्जी मंडी को व्यवस्थित कर विक्रेताओं को शेड में बैठाने की बात भी हुई, ताकि सब्जी खरीदते समय लोग धूप से परेशान न हों कृ और पुलिस चौकी का निर्माण भी हो सके। बातचीत में ट्रैफिक पुलिस को दो क्रेनों की सौगात भी शामिल रही, ताकि नो पार्किंग में खड़े लावारिस वाहनों को विकास पथ से हटाया जा सके। बाकी पत्रकारों के लिए, जो ‘इस खास चाय’ का हिस्सा नहीं बन सके, उनके लिए एक पॉलिश की हुई प्रेस विज्ञप्ति तैयार थी, जिसमें नाप-तौलकर विकास योजनाएं और उपलब्धियां परोसी गईं जो हम आप तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.