24 News Update जयपुर। राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया–2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर प्रदेश और देश को गौरवान्वित किया है। सोमवार को जयपुर के सीतापुरा स्थित जी स्टूडियो में आयोजित भव्य ग्रैंड फिनाले में देशभर से पहुँची 48 प्रतिभागियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें मणिका ने आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और व्यक्तित्व के दम पर निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। अब वे 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
फिनाले की शुरुआत ऊर्जावान डांस परफॉर्मेंस से हुई, इसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड, स्विमसूट राउंड और इवनिंग गाउन राउंड के जरिए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। 48 फाइनलिस्ट्स में से सर्वश्रेष्ठ 20 और फिर शीर्ष 11 प्रतिभागियों का चयन किया गया। अंतिम प्रश्नोत्तर राउंड में मणिका ने अपनी बुद्धिमत्ता और स्पष्ट दृष्टिकोण से निर्णायकों को प्रभावित किया। इस प्रतियोगिता में तान्या शर्मा प्रथम रनरअप, महक ढींगरा द्वितीय रनरअप, अमिशी कैशिक तृतीय रनरअप और सारंगथम निरुपमा चतुर्थ रनरअप रहीं।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद, बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, प्रसिद्ध बॉलीवुड स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो और लेखक–निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे। निखिल आनंद ने कहा कि यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है और हमें पूरा विश्वास है कि मणिका अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस भव्य आयोजन के लिए जयपुर को चुनना उनके लिए गर्व की बात है और भविष्य में भी ऐसे अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन जयपुर में किए जाएंगे। सर्वेश कश्यप ने कहा कि प्रतियोगिता केवल सुंदरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मविश्वास, विवेक और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.