24 news update उदयपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की ओर से शुक्रवार को क्षेत्रीय मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन उदयपुर में हुआ। कार्यक्रम में जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने भाग लिया। इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों पर लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया गया।
सरकार की योजनाओं के प्रचार में मीडिया की भूमिका
मुख्य अतिथि मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा कि पत्रकार तथ्य आधारित रिपोर्टिंग करें ताकि समाज में उनकी विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने अपील की कि मीडिया सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुँचाए, ताकि लोग उनका लाभ ले सकें।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में मजबूत हुआ है और सेना किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह सक्षम है।
गलत सूचना से बचाव में मीडिया की जिम्मेदारी
विशिष्ट अतिथि विधायक ताराचंद जैन ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय सोशल मीडिया पर कई भ्रांतियाँ फैली थीं, जिन्हें सरकारी मीडिया ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों में भारत ने आर्थिक रूप से मजबूती हासिल की है और आज दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की पहल
पत्र सूचना कार्यालय, जयपुर की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने “वार्तालाप” के उद्देश्यों पर प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार की योजनाओं और समसामयिक विषयों की जानकारी जनता तक पहुँचाना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है।
उन्होंने प्रेस सेवा पोर्टल, विज्ञापन हेतु टोकन प्रणाली, पत्रकार कल्याण कोष और डिजिटल मीडिया रजिस्ट्रेशन की जानकारी भी दी।
तकनीकी सत्र में विशेषज्ञों के विचार
अजित कुमार, अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त, राजस्थान अंचल ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 1 लाख करोड़ रुपये के बजट वाली यह योजना 1 अगस्त 2025 से शुरू होकर 31 जुलाई 2027 तक चलेगी और इसका लक्ष्य 3.5 करोड़ रोजगार सृजित करना है।
कनिका कालिया, प्रमुख, भारतीय मानक ब्यूरो, राजस्थान ने उपभोक्ता सशक्तिकरण में मीडिया की भूमिका पर जोर देते हुए BIS की गतिविधियों और BIS Care App की जानकारी दी। राजकुमार मीणा, महाप्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा एवं संयोजक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति ने वित्तीय समावेशन, डिजिटल लेन-देन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने वित्तीय समावेशन संतृप्तीकरण योजना (1 जुलाई 2025 से शुरू) के बारे में बताया और मीडिया से साइबर फ्रॉड रोकथाम में जनजागरूकता फैलाने की अपील की। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के उपनिदेशक धर्मेश भारती ने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला का संचालन एवं आभार केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.