24 News Update Udaipr. पालीवाल ब्राह्मण समाज की ओर से इस वर्ष एक नए अंदाज में MPS T20 क्रिकेट लीग का आयोजन दिनांक 21 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक रेलवे क्रिकेट ग्राउंड ठोकर चौराहा उदयपुर पर आयोजित किया जा रहा हैl
आज समाज के वरिष्ठ व जिला क्रिकेट संघ उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवंत जी पालीवाल की अध्यक्षता में सुपर स्पॉन्सर लक्ष्य एनर्जी के अभिषेक पालीवाल एवं 6 टीमों के स्पॉन्सरों व कप्तानों की उपस्थिति में सभी रजिस्टर्ड प्लेयर को नीलामी प्रक्रिया कार्यक्रम लक्ष्य एनर्जी के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित किया गया जिस के तहत 6 टीमों में प्रवेश दिया गयाl।
Super Sponsor : Lakshya Energy – Abhishek Paliwal
Teams :
- Mitali Jewellers
- Shree ji Enterprises
- Traverse Group
- Jaliyan Group
- Kaizen Pool
- Manoram Power
आगामी 21 दिसंबर से रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर सभी टीमों के 2 ग्रुप बनाकर लीग मैच कराए जाएंगे । ग्रुप की दो टॉप टीमें सेमी फाइनल में प्रवेश करेगी।
क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 दिसंबर 2025 को रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर ही खेला जाएगाl
प्रतियोगिता से पूर्व ट्रॉफी व टी-शर्ट अनावरण का कार्यक्रम आयोजित समाज एवं उदयपुर शहर के गण मान्य अतिथियों के सहयोग से किया जाएगा ।
कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेंद्र जी पालीवाल ने किया।

