24 News Update उदयपुर. आज बार एसोसिएशन उदयपुर एवं मेवाड़-वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर नीम चौक में अधिवक्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।
बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह शक्तावत ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन नीम चौक में 11:00 से प्रारंभ हुआ जिसमें कहीं वरिष्ठ अधिवक्ताओं युवा अधिवक्ताओ ने अपने विचार व्यक्त किए बार अध्यक्ष ने बताया कि मेवाड़ वागड़ क्षेत्र में अधिवक्ता पिछले 43 वर्षों से हाई कोर्ट बेंच की स्थापना हेतु आंदोलनरत होते हुए भी आज भी हमें सफलता नहीं मिली है जिसका एकमात्र कारण मेवाड़ वागड़ के राजनेता है। क्योंकि मेवाड़ वागड़ क्षेत्र के राजनेता की उदासीनता से ही 43 वर्षों से यह आंदोलन चल रहा है क्योंकि मेवाड़ वागड़ क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं यहां पर गरीब जनता निवास करती है उनके हक की लड़ाई के लिए अधिवक्तागण 43 वर्षों से यह आंदोलन कर रहे हैं परंतु मेवाड़ वागड़ के राजनेताओं की राजनीति में कमी होने के कारण अभी तक उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना नहीं हो सकी। धरने का संचालन सचिव अभिषेक कोठारी ने किया धन्यवाद उपाध्यक्ष देवीलाल जाट ने दिया धरने में मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के पदाधिकारी, जिला संघर्ष समिति के पदाधिकारी के साथ बार एसोसिएशन उदयपुर के वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालाय सचिव खेमराज डांगी सहवर्त सदस्य नवीन वसीटा के साथ कई वरिष्ठ, युवा, महिला अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.