Site icon 24 News Update

उदयपुर सहित कई जिलों में कल फिर आंधी व तेज बारिश का अलर्ट, 20 जून से बढ़ेगी मानसूनी गतिविधियां

Advertisements

24 News update उदयपुर, 15 जून। उदयपुर जिले और आस-पास के क्षेत्रों में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जिले में तेज आंधी, मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और बारिश की संभावना जताई है।

कहीं-कहीं भारी बारिश के भी आसार

उदयपुर संभाग के कुछ इलाकों में कल यानी 16 जून को दोपहर बाद 50-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी चलने के साथ मेघगर्जन और बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

20 जून से मानसूनी गतिविधियों में तेजी

मौसम विभाग के अनुसार, 20 जून से उदयपुर में बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान जिले में कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का दौर चलने की संभावना है।

गर्मी और हीटवेव से राहत

मौसम विभाग ने बताया कि आगामी 48 घंटों में आंधी-बारिश के असर से अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है। इससे भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिलेगी।

सावधानी बरतने की अपील

प्रशासन और मौसम विभाग ने नागरिकों से आंधी-बारिश के दौरान खुले में न निकलने, पेड़ों के नीचे नहीं रुकने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।

Exit mobile version