24 News Update उदयपुर। शहर में पर्याप्त बारिश होने और जलाशयों के भरने के बाद भी कई वार्डों में पानी सप्लाई की समस्या बनी हुई है। कम दबाव, एक दिन छोड़कर एक घंटे से भी कम समय की सप्लाई और बिल पूरे महीने का—इन समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत संगठन ने सोमवार को जलदाय विभाग, पटेल सर्कल में अधिशासी अभियंता विमल प्रकाश सिसोदिया को ज्ञापन सौंपा।
ग्राहक पंचायत के जिला मंत्री नारायण पंचोली ने बताया कि सेक्टर–14 के जी ब्लॉक, कालका माता रोड, यूनिवर्सिटी रोड और प्रतापनगर क्षेत्र की कई कॉलोनियों में सप्लाई ठेकेदारों के भरोसे है। ठेकेदार मनमर्जी से समय बदल देते हैं और पानी भी कम दबाव में छोड़ा जाता है। राज्य सरकार अधिक नल कनेक्शन देने की बात कर रही है, पर जिन इलाकों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं, वहीं सप्लाई में सुधार नहीं हो पा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि 20–30 वर्ष पुरानी पाइपलाइनें जगह–जगह टूटी पड़ी हैं, लगातार पानी बहता रहता है और कम दबाव में सप्लाई मिलती है। छोटी साइज की पुरानी पाइपलाइन आबादी बढ़ने के बाद अब जरूरत पूरी नहीं कर पा रही, इसलिए बड़े आकार की नई पाइपलाइन बिछाने की मांग भी रखी गई।
संगठन ने उस लापरवाही की ओर भी ध्यान दिलाया, जहां टंकियां भरने के बाद पानी ओवरफ्लो होकर बहता रहता है या लोग सड़कों पर वाहन धोकर पानी की बर्बादी करते हैं। ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने और सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई।
प्रतिनिधि मंडल में प्रांत संगठन मंत्री राकेश पालीवाल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार शर्मा, करण सिंह कटारिया, रमेश जोशी, फतहलाल पारिक आदि शामिल रहे।
अधिशासी अभियंता सिसोदिया ने मांगों को वाजिब मानते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.