रिपोर्ट – राहुल पाटीदार
24 News Update कानोड़। भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश, चित्तौड़ प्रांत की ओर से सोमवार को कानोड़ तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा गया। तहसील अध्यक्ष नर्बदा शंकर मेनारिया के नेतृत्व में किसानों ने राजीव गांधी सेवा केंद्र सारंगपुरा कानोड़, पीथलपुरा, लूंडा, आकोला, सारंगपुरा भींडर, अमरपुरा जागीर सहित कई ग्राम पंचायतों में ज्ञापन दिया।
किसानों की प्रमुख मांगें
मेनारिया ने बताया कि ज्ञापन में कृषि, सिंचाई, बिजली, सहकारिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य, फसल विपणन, राजस्व एवं उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि 4 सितंबर को कानोड़ तहसील मुख्यालय पर सुबह 11 बजे तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसके बाद 8 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। “हमारी मांग है कि किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य मिले और समय पर समस्याओं का निराकरण हो,” मेनारिया ने कहा। इस दौरान तहसील मंत्री उदय लाल जाट, भेरूलाल जाट, मांगीलाल कुलमी, चंद्रशेखर श्रीमाली, नारायण पाटीदार, मोहन सिंह राठौड़, रामचंद्र सहित किसान संघ के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.