24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। ग्राम पंचायत फलवा में शनिवार सांय 7 बजे मेघवाल समाज द्वारा राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं पूर्व विधायक उदयलाल आंजना का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह समाज की कृतज्ञता का प्रतीक रहा, जिसके अंतर्गत उनके विधायक कार्यकाल में विधायक निधि से मेघवाल समाज की सराय का निर्माण पूर्ण हुआ था।
नव-निर्मित सराय परिसर में उत्साहपूर्ण आयोजन,
फलवा ग्राम स्थित मेघवाल समाज की नव-निर्मित सराय परिसर में आयोजित इस समारोह में समाज के सैकड़ों सदस्य, ग्रामीणजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पंचायत प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल पर पूर्व मंत्री आंजना के पहुंचने पर समाजजनों एवं ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत किया।
सम्मान समारोह कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले मेघवाल सराय सामुदायिक भवन में मंचासिन संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर आत्मीय श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा उन्हें नमन करते हुए उनका स्मरण किया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत फलवा प्रशासक एवं सरपंच भोपराज टांक ने की। वहीं विशिष्ट अतिथियों में निंबाहेड़ा नगर कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, प्रदीप मदानिया, ग्राम पंचायत फलवा की उपसरपंच श्रीमती रेखा आमेटा, रतनलाल गाडरी, सुरेश सालवी, कालूराम भील एवं प्रमोद आमेटा, देवकिशन अहीर, दिलीप अहीर, एवं शिवलाल अहीर इत्यादि मंचासीन रहे।अतिथियों का पारंपरिक स्वागत साफा, पुष्पमालाओं से आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा “समाज की ओर से दिया गया यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का विषय है। मैं अपने सार्वजनिक जीवन में सदैव क्षेत्र के विकास, सामाजिक उत्थान और जनसेवा को सर्वाच्च प्राथमिकता देता रहा हूं। फलवा ग्राम में सराय निर्माण समाज की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता थी, और यह देखकर हर्ष होता है कि अब यह भवन सामाजिक कार्यक्रमों, विवाह समारोहों और सामुदायिक गतिविधियों का सशक्त केंद्र बनेगा। मैं भविष्य में भी क्षेत्र की प्रगति और समाज के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।समाजजनों ने आंजना के विकास कार्यों की सराहना की।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.