Site icon 24 News Update

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सीएचसी नाई पर मेगा शिविर

Advertisements

24 News Update उदयपुर। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) नाई पर मेगा शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. शंकर एच. बामनिया ने बताया कि शिविर का अवलोकन करने अमेरिका के एक स्कूल से आए विद्यार्थियों के दल ने स्थानीय संस्थान द्वारा दी जा रही चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान आईएसपी दल से जुड़े Dr. Dion Hi, Dr. अर्चना और राबिया भी साथ रहे। सीएचसी नाई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मीठा लाल मीणा ने शिविर में उपलब्ध सेवाओं का विवरण प्रस्तुत किया। वहीं गणेश प्रकाश चौधरी ने संस्थान का निरीक्षण करवाया। शिविर के दौरान सीएमएचओ डॉ. बामनिया, गिर्वा बीसीएमओ डॉ. निधि यादव, चिराग चित्तोड़ा और संजय शर्मा भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version