Site icon 24 News Update

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के तहत औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

Advertisements

24 News Udpate निम्बाहेडा (कविता पारख)। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के अंतर्गत शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर आलोक रंजन के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक जिला कलक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (उपखण्ड अधिकारी) चित्तौड़गढ़ एवं नायब तहसीलदार गजराज मीणा सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इनमें भावेश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक, जे.के. सीमेंट, निम्बाहेड़ा एवं मांगरोल, जी.एल. शर्मा एवं श्री अजय शर्मा, नितिन स्पिनर्स, बेगूं, अनुप कुमार, हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, पुठोली, कृपानंद, आदित्य बिरला सीमेंट, शंभूपुरा, कपिल व्यास एवं हेमेन्द्र सिंह झाला, वंडर सीमेंट लिमिटेड, निम्बाहेड़ा एवं एस.के. जेना, राजस्थान परमाणु विद्युत परियोजना, रावतभाटा मुख्य रूप से शामिल रहे।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के उद्देश्यों एवं कार्यप्रणाली की जानकारी देते हुए बताया कि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक बूथ लेवल अधिकारी (ठस्व्) घर-घर जाकर गणना प्रपत्र का वितरण कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में औद्योगिक संस्थानों का सहयोग आवश्यक है, ताकि संस्थानों में कार्यरत कार्मिकों एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में सही रूप से दर्ज हो सके।
उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे अपने संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों को कार्यक्रम की जानकारी दें तथा प्रत्येक यूनिट से 2-3 कर्मियों को वालंटियर के रूप में नामित करें, जो अपने क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों को सहयोग प्रदान कर सकें। साथ ही, उनके कॉलोनी या क्वार्टर क्षेत्रों से स्थानांतरित या सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी भी संबंधित ठस्व् को समय-समय पर उपलब्ध कराएं।
बैठक में प्रतिनिधियों ने अपने-अपने संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों की मतदाता सूची मैपिंग कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करवाने, स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों की सूची नियमित रूप से उपलब्ध कराने तथा ठस्व् को सहयोग हेतु कार्मिक नियुक्त करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार की गई जानकारी पुस्तिका एवं फॉर्म वितरण की कार्यप्रणाली पर भी चर्चा की गई।

Exit mobile version