Site icon 24 News Update

मतदाता सूचियों के विषेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्रमें प्रषिक्षण प्रांरभ

Advertisements

24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार विधानसभा क्षेत्र निम्बाहेड़ा-170 के अंतर्गत आने वाले उपखण्ड क्षेत्र-निम्बाहेड़ा एवं छोटीसादड़ी के समस्त बूथ लेवल अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों का दो दिवसीय समूह वार प्रशिक्षण गुरूवार से प्रारंभ हुआ।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया की यह प्रषिक्षण कार्यक्रम 31 जुलाई से 01 अगस्त तक प्रातः 09ः30 से 6ः00 बजे तक दो पारियों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है। गुरूवार को पहले दिन भाग संख्या 01 से 50 एवं 51 से 100 तक के बीएलओ समूह 1 व 2 का प्रषिक्षण पीएमश्री राउमावि निम्बाहेड़ा में, भाग संख्या 101 से 150 एवं 151 से 174 तक के बीएलओ समूह 3 व 4 का प्रषिक्षण पंचायत समिति सभागार निम्बाहेड़ा में संपन्न हुआ। शुक्रवार, 01 अगस्त को छोटीसादड़ी उपखंड के भाग संख्या 175 से 295 तक के बीएलओ समूह 5 व 6 का प्रषिक्षण दो पारियों में पंचायत समिति सभागार छोटीसादड़ी में आयोजित किया जाएगा। गुरूवार को आयोजित षिविर में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी विकास पंचोलीकी उपस्थिति में प्रषिक्षण संपन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधित कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम का उद्देष्य मतदाता सूचियां का शोधन और पारदर्षिता सुनिष्चित करना है ताकि प्रत्येक पात्र नागरीक अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग कर सके। प्रशिक्षण में बताया गया किगहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत बी.एल.ओ. द्वारा सभी मतदाताओं को गणना प्रपत्र दो प्रतियों में उपलब्ध कराया जाएगा जो मतदाता को स्वयं के द्वारा भरा जाना है, गणना प्रपत्र के साथ लगाये जाने वाले 11 दस्तावेज के बारे में जानकारी दी गयी।

Exit mobile version