24 News Update ऋषभदेव. लघु उद्योग भारती की ऋषभदेव/खेरवाड़ा इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 20 मई 2025 को बालाजी होटल, ऋषभदेव में संपन्न हुई। बैठक का संचालन पर्यवेक्षक श्री हसमुख पंड्या के निर्देशन में किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
नवगठित कार्यकारिणी में श्री भूपेंद्र कलाल (खेरवाड़ा) को अध्यक्ष, श्री राजेंद्र कुमार चौधरी (बालाजी होटल) को सचिव तथा श्री कीर्तेश तेली को कोषाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी का यह मनोनयन प्रदेश महासचिव श्री योगेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। श्री शर्मा ने बैठक में इकाई को नियमित संचालन की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, सदस्य संख्या में वृद्धि और संगठनात्मक मजबूती पर भी प्रकाश डाला।
पर्यवेक्षक श्री हसमुख पंड्या ने सदस्यता अभियान को गति देने की आवश्यकता जताई। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री भूपेंद्र कलाल ने सदस्य संख्या बढ़ाने और मासिक बैठकें आयोजित करने का आश्वासन दिया।
बैठक में क्षेत्र के सदस्य जगदीश चौहान, बादामी लाल सुथार, पन्नालाल तेली, पन्नालाल मीणा, चंद्रेश चौहान व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.