24 News update खेरवाड़ा, दिगंबर जैन समाज के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष रमेश चंद्र कोठारी की अध्यक्षता में शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक में 28 अगस्त से प्रारंभ होने वाले दस दिवसीय पर्वाधिराज पर्युषण पर्व को समारोह पूर्वक मनाए जाने के बारे में विस्तृत चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। महामंत्री भूपेंद्र जैन ने बताया कि सर्व सहमति से लिए गए निर्णयानुसार पर्यूषण पर्व के प्रथम एवं अंतिम दिन समाज जन अपना व्यवसाय पूर्ण रूप से बंद रखेंगे साथ ही 10 दिन प्रातः अभिषेक एवं पूजन विधानाचार्य के सानिध्य में संपन्न किए जाएंगे। शाम को महा आरती का आयोजन किया जाएगा। नवयुवक मंडल द्वारा पर्युषण के दसों दिन आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे।अनंत चतुर्दशी के दिन स्वर्गीय कांतिलाल कोठारी की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 10 दिन की समाप्ति पर भव्य रथोत्सव का आयोजन नवयुवक मंडल के नेतृत्व में किया जाएगा। इससे पूर्व बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कोठारी ने समाज जनों से समाज हित में एक जुट होकर समाज को सहयोग करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मेहता, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर कोठारी, पूर्व महामंत्री दिनेश जैन एवं हसमुख जैन, कार्यकारिणी सदस्य पुष्कर जैन,कांतिलाल कीकावत, कमलेश जैन, खूबचंद चंदावत, गजेंद्र पंचोली, नगेंद्र कोठारी, शैलेश पंचोली, ललित संघवी ,महिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला कोठारी एवं मंत्री किरण कोठारी युवा परिषद के अध्यक्ष विक्रांत कोठारी एवं मंत्री वैभव कोठारी सहित कई समाज जन उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महामंत्री भूपेंद्र जैन ने करते हुए अंत में सभी का आभार प्रकट किया।
दिगंबर जैन समाज की बैठक संपन्न : पर्युषण पर्व समारोह हेतु लिए महत्वपूर्ण निर्णय

Advertisements
