
24 News Update उदयपुर। सीकर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में एमडीएस पब्लिक स्कूल और राजस्थान के प्रतिभाशाली खिलाड़ी मितांश साहू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 7 अंक अर्जित किए और उनका परफॉर्मेंस रेटिंग 1840 रहा, जो उनकी गहन तैयारी और निरंतर अभ्यास का प्रमाण है।
विद्यालय के निदेशक डॉ. शैलेंद्र सोमाणी ने मितांश की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बधाई दी और कहा, “मितांश ने अपनी मेहनत, लगन और एकाग्रता से विद्यालय और उदयपुर का नाम गौरवान्वित किया है। हमें विश्वास है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।”
इस अवसर पर चेस इन लेकसिटी के संरक्षक तुषार मेहता, राजस्थान राज्य शतरंज के उपाध्यक्ष राजेंद्र तेली, अध्यक्ष राजीव भारद्वाज, प्रशिक्षक विकास साहू और कुशाल पटेल, तथा अन्य पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे और मितांश को शुभकामनाएँ दीं।
प्रतियोगिता में मितांश ने कई जिलों और नामी विद्यालयों के शीर्ष खिलाड़ियों को हराया, जिनमें कृषणा (लोकश सीनियर सेकेंडरी स्कूल), हर्षवर्धन शर्मा (मॉडर्न स्कूल, कोटा), मधुर स्वामी (शिक्षा हाई स्कूल), आर्यन मेहता (आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल), रुशित कारोदिया (बाल भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल) सहित कई अन्य शामिल हैं।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मितांश का चयन प्रतिष्ठित SGFI नेशनल शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है, जो देशभर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच आयोजित होगी। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि मितांश की यह सफलता एमडीएस के लिए गर्व का क्षण है और इससे विद्यालय के अन्य खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.