कविता पारख
24 News Update निंबाहेड़ा। सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा आयोजित सामूहिक पारणा कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को सभी वर्षीतप आराधको का 17वां पारणा उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा पेच तलाई स्थित चन्दन बाला भवन में सामूहिक पारणे का कार्यक्रम अनवरत जारी है जिसमें मण्डल के सदस्यो द्वारा उत्साह के साथ सभी आराधको की उत्साहपूर्वक सेवा की जा रही हे, वर्षीतप मण्डल के सदस्यों समेत कई सदस्यों की उपस्थिति में सभी आराधको को लाभार्थी परिवार लालचंद, कमलेश कुमार, मोनू मठ्ठा परिवार एवं पारसमल, अंकित, पक्षाल वीरानी परिवार ने उत्साह के साथ पारणे कराए एवं सभी आराधकों एवं सेवा देने वाले को प्रभावना भी वितरित की गई। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ही लाभार्थी मठ्ठा एवं वीरानी परिवार का श्री जैन दिवाकर बहु मंडल एवं सभी समाजजन द्वारा माला एवं ओपरना ओढाकर बहुमान किया गया।
इस अवसर पर महेंद्र तलेसरा,चांदमल वीरानी, सागरमल वीरानी, महावीर वीरानी,सौरभ वीरानी, सहित समाज की कई महिलाओं एवं पुरूषों द्वारा भी सेवाएं दी गई। सभी तपस्वियों द्वारा वर्षीतप मंडल की सुंदर एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था पर अनुमोदना की, वहीं सकल श्रीसंघ वर्षीतप मंडल द्वारा सभी तपस्वियों की सुख शाता पुछते हुऐ उनकी तपस्या की अनुमोदना की ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.