24 News Update मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और सिंगर–कंपोज़र पलाश मुछाल की शादी अब आधिकारिक रूप से कैंसिल हो गई है। दोनों ने सोमवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी पोस्ट कर इस खबर की पुष्टि की।
23 नवंबर को होने वाली शादी से पहले संगीत और हल्दी की रस्में पूरी हो चुकी थीं और बारात की तैयारियाँ भी जारी थीं। लेकिन ठीक उसी सुबह स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आने के बाद समारोह को पोस्टपोन कर दिया गया था।
सोशल मीडिया पर उड़ीं अफवाहें, स्मृति ने सभी तस्वीरें हटाईं
शादी टलते ही सोशल मीडिया पर कई तरह की बेबुनियाद कहानियाँ फैलने लगीं। कुछ पोस्ट में दावा किया गया कि पलाश ने धोखा दिया और उनका नाम वेडिंग कोरियोग्राफर से जोड़ा जाने लगा।
इसी दौरान स्मृति ने शादी से जुड़ी अपनी तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा दीं, जिसके बाद अफवाहें और तेज हो गईं।
“शादी कैंसिल है… कृपया प्राइवेसी दें”— स्मृति मंधाना
स्मृति ने अपने बयान में लिखा— “पिछले कुछ हफ्तों से मेरी निजी जिंदगी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मैं निजी स्वभाव की हूं और अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहती हूं, पर यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि शादी अब कैंसिल हो चुकी है। मेरी आप सभी से विनती है— कृपया इस विषय को आगे न बढ़ाएं और हमारे परिवारों को इस समय थोड़ा स्पेस दें।”
“सबसे पवित्र रिश्ते पर आरोप लगना दुखद”— पलाश मुछाल
पलाश ने लिखा— “मैंने अपनी निजी रिश्ते से पीछे हटने का फैसला किया है। यह मेरे लिए बेहद मुश्किल दौर है, खासकर तब जब अफवाहें बिना आधार के फैलती जाती हैं।
मेरी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी जो झूठी बातें फैला रहे हैं।” उन्होंने कहा कि समाज को बिना तथ्य-जांच के किसी के बारे में फैसला नहीं करना चाहिए, क्योंकि शब्द कई बार गहरे घाव दे जाते हैं।
शादी की नई तारीख को लेकर भी अफवाहें
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि अब शादी 7 दिसंबर को होगी। लेकिन स्मृति के भाई श्रवण मंधाना ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा— “फिलहाल शादी पोस्टपोन है, नई तारीख की कोई जानकारी नहीं।” शादी टलने के बाद पलाश 1 दिसंबर को वृंदावन स्थित केलीकुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे। वहाँ वे भक्तों के साथ ‘राधा-राधा’ नामजप करते दिखाई दिए।
2019 में हुई थी मुलाकात, 5 साल की रिश्ते की कहानी
स्मृति और पलाश की पहली मुलाकात 2019 में मुंबई में एक दोस्त के जरिए हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और पाँच साल बाद 2024 में दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.