
24 News Update निम्बाहेडा कविता पारख। निम्बाहेडा में हरियाली अमावस्या पर्व पर के विषेष पकवान मालपुओं की बहार आ गई जहां घरों में लोगों ने खीर मालपुओं का भोग लगाया वही बाजारों में आटे ओर रबडी के मालपुओं की भारी बिक्री हुई। मिठाई की दुकानों पर सुबह से ही मालपुओं के अलग-अलग काउंटर के साथ ही मालपुओं को गरम गरम मालपुएं बनते दिखाई दिये। चार व पांच हलवाई लाइन में दुकान के बहार बैठकर तैयार कर रहे थे। गौरतलब है कि बरसात के दिनों में आने वाले हरियाली अमावस्या पर्व पर मालपुओं का विषेष व्यंजन बनाया जाता हे। वहीं हरियाली अमावस्या होने से षिवालयों में सुबह से ही धार्मिक अनुष्ठान का दौर षुरू हो गया और भगवान षिव के आक बिल्व पत्र, धतूरे, और भंग सहित पंचामृत का अभिषेक किया गया। अमावस्या के बाद से ही अधिक मास का प्रारंभ हो जायेगा और दो सावन होने से श्रद्वालुओं में अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है। नगर सभी मंदिरों स्थलों पर विषेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हुआ हे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.