24 News Upadate उदयपुर। बलीचा स्थित नगर निगम डंपिंग यार्ड को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में जिला प्रशासन ने कदम तेज कर दिए हैं। शनिवार को जिला कलक्टर नमित मेहता और निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने स्थल का विस्तृत निरीक्षण कर वर्तमान व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए। दोनों अधिकारियों ने कचरा निस्तारण की मौजूदा प्रक्रिया, मशीनरी, सुरक्षा, और भविष्य की ज़रूरतों को लेकर संबंधित विभागों से गहन चर्चा की।
निगरानी मजबूत करने वॉच टॉवर बनेगा
निरीक्षण के दौरान आयुक्त खन्ना ने बताया कि डंपिंग यार्ड में एक वॉच टॉवर बनाया जाएगा, जिससे पूरे परिसर की रियल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी। टॉवर पर दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि कचरा वाहन निर्धारित स्थल पर ही कचरा उतारें। कई बार वाहन सड़क पर ही कचरा डालकर निकल जाते हैं, जिससे व्यवस्थाएं बाधित होती हैं—नई व्यवस्था इस समस्या पर रोक लगाएगी।
हाई मास्ट पर लगेंगे हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे
यार्ड की निगरानी को अत्याधुनिक बनाने के लिए हाई मास्क पर उच्च गुणवत्ता वाले CCTV कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे सुरक्षा निगरानी, कार्यप्रणाली की जांच और आकस्मिक स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सकेगी।
24 घंटे उपलब्ध रहेगा फायर टेंडर
कभी-कभी असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटनाओं पर चर्चा के दौरान कलक्टर मेहता ने ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। आयुक्त खन्ना ने बताया कि आगजनी की संभावनाओं को देखते हुए अग्निशमन वाहन 24 घंटे यार्ड में तैनात रहेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
अग्निशमन वाहनों के लिए हाइड्रेंट केंद्र का निर्माण
आपातकालीन स्थितियों में फायर ब्रिगेड के काम में तेजी लाने के लिए परिसर में ही विशेष हाइड्रेंट केंद्र विकसित किया जाएगा। इससे आग लगने पर पानी भरने में समय नहीं लगेगा और आग पर तुरंत काबू पाया जा सकेगा।
आधुनिक मशीनरी और सुविधाएं भी जल्द
कलेक्टर मेहता ने कचरा प्रसंस्करण के लिए नई मशीनरी जोड़ने, सड़कों और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कर्मचारियों के लिए आवश्यक सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि डंपिंग यार्ड को आधुनिक मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, ताकि शहर के कचरा प्रबंधन में व्यापक सुधार हो।
ये अधिकारी रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता मुकेश पुजारी, अधिशासी अभियंता (यांत्रिक) लखनलाल बेरवा, अखिल गोयल, रितेश पाटीदार, स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा, पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, जिला अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.