- अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जब्त एमडी की कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गई
24 News Update जयपुर। राजस्थान में नशीले पदार्थों के खिलाफ चल रही जंग में प्रतापगढ़ पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। एसपी विनीत कुमार बंसल के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 284 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) के साथ एक अंतर-राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई एमडी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
अर्नोद रोड पर कार्रवाई, रतलाम का तस्कर दबोचा
एसपी बंसल ने बताया कि मंगलवार 17 जून को थाना प्रतापगढ़ के उपनिरीक्षक लक्ष्मण लाल और उनकी टीम अरनोद रोड पर नियमित नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान, मध्य प्रदेश नंबर की एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया। पुलिस टीम ने उसे रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल चालक जावेद खान पुत्र हमीद खान पठान उम्र 32 वर्ष निवासी बाराखेड़ा थाना पिपलोदा जिला रतलाम मध्य प्रदेश) के पास से 284 ग्राम अवैध एमडी बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त जावेद खान को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाना प्रतापगढ़ में प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मामले में आगे की जांच जारी है, जिससे ड्रग तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है। एसपी बंसल ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतापगढ़ पुलिस जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और ऐसे अभियानों को लगातार जारी रखा जाएगा।
इस सफल ऑपरेशन में थाना प्रतापगढ़ से उपनिरीक्षक लक्ष्मण लाल, सहायक उपनिरीक्षक लोकेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल बिशन सिंह, अरविन्द कुमार, कांस्टेबल मनोज, मुकेश कुमार, रणजीत और गोविन्द शामिल थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.