24 News Update राजसमंद। पुलिस मुख्यालय जयपुर और उदयपुर रेंज के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजसमंद साइबर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने साइबर ठगी में मददगार दो म्यूल खाताधारकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान अभिषेक आमेटा (28), निवासी हाथीनाडा कांकरोली और लविश परियानी (25), निवासी कांकरोली के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि देशभर में हो रही साइबर ठगी की वारदातों में इन आरोपियों द्वारा तैयार किए गए बैंक खातों का उपयोग किया जा रहा था। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने अपने और करीब 13-14 परिचितों के नाम से बैंक खाते खुलवाकर उन्हें ठगों को उपलब्ध कराया। पीड़ितों से ठगी गई रकम इन खातों में जमा करवाई जाती थी, जिसके बाद आरोपी नकद राशि निकालकर ठगों तक पहुंचाते थे।
तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र से मिली सफलता
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक और पुलिस उप अधीक्षक किशोर सिंह भाटी के सुपरविजन में गठित टीम ने तकनीकी जांच और मुखबिर तंत्र की मदद से दोनों आरोपियों को दबोचा। पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और अन्य खाताधारकों की तलाश में जुटी है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.