24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन की रोकथाम और धरपकड़ अभियान के तहत टीडी थाना पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 कार्टन राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब जब्त की। शराब परिवहन में प्रयुक्त एक सफेद वेगेनार कार भी जब्त की गई है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
नाकाबंदी के दौरान पकड़ी गई शराब
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में बनी टीम ने 29 अगस्त को बारा पुलिया के आगे उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान उदयपुर की तरफ से एक संदिग्ध सफेद रंग की वेगेनार कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार को रुकवाने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को रोकने के बजाय तेजी से चणावदा रोड की ओर ले गया।
सुनसान जगह पर छोड़ी कार, चालक फरार
पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी कार को सुनसान इलाके में छोड़कर पहाड़ी क्षेत्र में भाग निकला। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को थाने पर लाकर तलाशी ली।
23 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद
जांच में कार से 1 कार्टन में रॉयल चैलेंज अंग्रेजी शराब की 12 बोतलें, 7 कार्टन में ग्रीन लेबल व्हिस्की की 84 बोतलें और 15 कार्टन में ग्रीन लेबल व्हिस्की के 720 पव्वे बरामद किए गए। कुल मिलाकर 23 कार्टन अंग्रेजी शराब पाई गई। पुलिस जांच में यह शराब अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी और चालक के पास इसका कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज
टीम ने शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
कार्रवाई में शामिल टीम
इस कार्रवाई में थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह, स.उ.नि. कालूराम, हैडकॉन्स्टेबल प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल राहुल कुमार, अनिल कुमार, गजेंद्र सिंह, विपिन तथा चालक राजकुमार शामिल रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.